Benami Property की Information देने पर Income Tax Department देगा 1 Crore | वनइंडिया हिंदी

2018-06-01 146

Modi Govt announced a reward scheme to crackdown on benami properties. The scheme promises to give a person reward of upto Rs 1 crore for giving specific information about benami property in a prescribed manner.The foreigners are also eligible for reward if they provide actionable information that leads to discovery of benami property.

बेनामी संपत्ति की जानकारी देने पर मिलेगा 1 करोड़ का इनाम| बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक करोड़ रुपये का इनाम देने की योजना शुरू की है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति बेनामी प्रहिबिशन यूनिट्स में जॉइंट या अडिशनल कमिश्नर के समक्ष किसी ऐसी संपत्ति के बारे में जानकारी देता है तो उसे यह इनाम मिलेगा।